Molestation Video: घर से बाहर बुलाकर की लड़की और परिवार से मार–पिटाई | viral video

2017-11-17 2

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लड़कियाँ सुरक्षित नहीं है. आये दिन एक न एक हादसा ऐसा हो ही जाता है जो सरकार की छवि धूमिल करने को काफी है.
इन दिनों गोरखपुर से एक सिरफिरे मनचले का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लड़की के घर जाकर उसे परेशान करता नजर आ रहा है. जब लड़की इसका विरोध करती है, तो वह और उसके साथी मिलकर लड़की की बुरी तरह पिटाई कर देते हैं. इतना ही नहीं, लड़की को बचाने के लिए परिवार आगे आता है. तो उसकी भी पिटाई करदी जाती है.
दरअसल वारदात 12 नवंबर को शाम 5 बजे तिवारीपुर थाना के भरपुरवा इलाके में स्थित अंसार स्कूल के पास हुई है. पूरी घटना सामने लगे CCTV में कैद हो गयी है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले तो एक लड़का लड़की के घर में पत्थर फेंकता है. जब लड़की ने बाहर आकर विरोध करती है तो उसकी पिटाई करदी जाती है. विडियो में साफ दिख रहा है परिवार वालों को भी मारा जाता है. लड़के की पहचान इरशाद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

इस तरह के मामले सामने आने से चिंता तो बढ़ जाती है. कहाँ पर सुरक्षित है लड़कियां.

Videos similaires